अश्क हूँ मैं मेरी औकात ही क्या है
पर उसकी आँख से निकलता तो मज़ा आ जाता
हजरों चाँद से हैं रोशन, नशीले हैं हर मदिरा से
तू ही बता तेरी आंखों मैं, बाला है की क़यामत है
मेरी लड़खड़ाहट पे हंस मत, मुजे शराबी न समज़
उसकी नशीले चल का यह सब असर है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment